नोनीहाट में जिला अधिवक्ता संघ ने वरीय अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि
नोनीहाट में जिला अधिवक्ता संघ ने वरीय अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि
दुमका।
दुमका के वरीष्ठ अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद यादव के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को शोक मनाया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने इसे एक बड़ी क्षति बताई। वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत प्रसाद ने कहा कि जनार्दन प्रसाद यादव एक उच्च दर्जे के वकील के साथ उसूल परस्त व्यक्ति थे।
अधिवक्ता रामजीवन मांझी ने कहा कि संघ ने दीवानी मुकदमों का एक बड़े अधिवक्ता को खो दिया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने माल्यार्पण किया।
मोके पर विनोद कुमार गुप्ता, रामजीवन मांझी, रितेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, पंकज यादव, भावेश यादव मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने बताया कि जनार्दन प्रसाद यादव (83) जो की सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ठोंगी ( संग्रामपुर ) गांव निवासी है।
जो की संघ से जुड़कर लगभग 60 वर्षों तक सेवा दिए |वकालत पेशा को बढ़ाया। जनार्दन प्रसाद यादव प्रख्यात दिवानी अधिवक्ता के रूप में कार्यरत रहे।
वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। जनार्दन प्रसाद यादव एक अच्छे अधिवक्ता के साथ एक बेहतर इंसान थे।
जब उनके पार्थिक शरीर को अपने गांव में ले जाया गया गांव में मातम सा छा गया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट