सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम रवाना
सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम रवाना
Jharkhand team leaves for Senior National Carrom Championship
रांची
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 से 10 अप्रैल तक आयोजित 51वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए झारखंड की पुरुष एवं महिला टीम बुधवार शाम रवाना हुई।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के महासचिव मुकुल कुमार झा द्वारा घोषित टीम के पुरुष वर्ग में रांची के सोनू पांडेय,
धनबाद के अचिन्तो मित्रा तथा दुमका के मो. राशिद इकबाल, अजीत कुमार,
अभिषेक झा एवं मनीष कुमार गुप्ता शामिल किए गए हैं जबकि महिला वर्ग में गोड्डा की काव्य श्री, चंद्रकला कुमारी एवं पल्लवी आर्या के
अलावा दुमका की शिप्रा कुमारी के नाम शामिल हैं। दुमका जिला कैरम संघ सचिव चंदन कुमार झा को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।
स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड की अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामना दी है।