होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
Peace committee meeting organized regarding Holi festival
दुमका।
होली पर्व को लेकर रविवार को हँसडीहा थाना परिसर में सीओ राहुल शानू और थाना प्रभारी संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा की शराबियों एवं हुड़दंगियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। गई।
उन्होंने कहा कि डीजे व अश्लील गाना बजाने वालों, शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने आम लोगों से सहयोग करने की बात कही। होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है।
कहा कि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरन्त थाने में दे। सीओ राहुल शानू ने कहा की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए रंग-गुलाल का महापर्व होली शांतिपूर्ण, सोहार्दपूर्ण बतावरण में मनायें।
मौक़े पर लक्ष्मीनारायण सिंह, अशोक चौधरी, पीताम्बर साह, रविशंकर जायसवाल, , सतीश यादव, सूरज साह, रामदिवस जायसवाल, अरुण जायसवाल,सहित अन्य लोग मौजूद थे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट