दुमका के इस गांव में जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

दुमका के इस गांव में जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

The condition of water supply scheme in this village of Dumka is bad, people are yearning for every drop of water.

अभी गर्मी की आगाज मात्र हुआ है  और जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के विभिन्न गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा गया है।

जबकि छोटे-छोटे गांव में पानी की समस्या दूर हो चुकी है मगर नोनीहाट में पानी की समस्याओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

जिप सदस्य जरमुंडी जुली यादव ने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया जिसमें मोहब्बना और वृंदावन ( ऊपरवारा ) के लोगों ने बताया की क्षेत्र में पानी की अत्यंत गंभीर समस्या है।

तालाब, जोरिया सूख चुके हैं लोग पानी के लिए त्राहिमाम हो रहे हैं क्षेत्र के तालाब, जोरीया, पोखर सुख चुके हैं।

लोगों को नहाना धोना तो दूर की बात, पेयजल के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

क्षेत्र में अधिकांश सोलर पानी टंकी काम करना बंद कर दिया है अधिकांश चापाकल मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं।

नल-जल योजना सफेद  हांथी साबित हो रही है जीप सदस्य जूली यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि पेयजल की समस्या को जल्दी दूर करने का प्रयास करेंगे।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?