खेतौरी समाज ने की अजजा में शामिल करने की मांग
खेतौरी समाज ने की अजजा में शामिल करने की मांग
अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर मंगलवार को नोनीहाट के सरंगपानी गाँव में खेतोरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समाज के लोगों ने एक बैठक कर विचार-विमर्श किया।
रंजीत राउत ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की अगर सरकार खेतोरी क़ो आदिवासी की दर्जा देने के दिशा मे सकारात्मक पहल नहीं करती है तो समाज वोट का बहिष्कार करेगी।
उन्होंने कहा ने कहा कि 1970-71 से लेकर आज तक समाज के लोग अजजा में शामिल करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। 1990-91 मैं अनुसूचित जाति और पहाड़िया को तो पहले से ही आदिम जनजाति का दर्जा मिल गया है लेकिन खेतोरी को इससे वंचित रखा गया है।
इसलिए जब तथ्य सही है तो इन तथ्यों के आधार पर खेतोरी को भी अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलना चाहिए।
और अगर चुनाव से पूर्व खेतौरी को आदिवासी का दर्जा के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो हम सभी समाज वोट बहिष्कार करेंगे।
बैठक में रंजीत कुमार,नन्दलाल राउत,फनी लायक़,डुगरू कुंवर,अरविन्द मांझी,पार्वती देवी,जि.प.सदस्य जरमुंडी,राधिका देवी, जिला पार्षद सदस्य सारेयाहाट
सुलोचना देवी,
जिला पार्षद सदस्य रामगढ़,श्रीकान्त राउत उप प्रमुख रामगढ़,पवन राय,सुधीर कुंवर,विनोद लायक ग्राम प्रधान,.नरेश मुसूक,नेपाल मरिक,रामफल लायक,
लम्बोदर दर्वे,विश्वनाथ ईश्वर
गोपीचंद राय,गाजाधर मांझी,राजकिशोर मांझी,विरेन्द्र थानदार,जितेन्दर राय,ज्योतिष चंद्र गुरूजी,विनेय,लालित मांझी एवं अन्य उपस्थित रहे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट