मोदी सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरने में विफल: विधायक
कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन संपन्न
मोदी सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरने में विफल: विधायक
मेहरमा
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु सोमवार को प्रखंड के खिरौंधी-सिमानपुर स्थित विधायक दीपिका पांडेय सिंह के आवास पर प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान उन्हें कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को बताया गया तथा देश के प्रति पार्टी के योगदान को भी समझाया गया।
देश की आजादी में इसकी भूमिका से भी उन्हें अवगत कराया गया।
इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में राजीव साहू (दिल्ली), प्रसाद निधि (धनबाद) और विधायक दीपिका पांडे सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, नीति और सिद्धांत,पार्टी की विचारधारा, देश की प्रगति में कांग्रेस का योगदान,
संगठन की मजबूती, लोकसभा चुनाव की तैयारी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से संवाद भी स्थापित किया गया।
प्रशिक्षकद्वय द्वारा कार्यकर्ताओं को 10 सदस्यीय बूथ कमेटी के गठन का सुझाव दिया ।जहां अबतक कमेटि का गठन नहीं हुआ है,
वहां अविलंब कमेटी कठन कर सूची प्रखंड अध्यक्ष के पास जमा करने का निर्देशदिया।यूपीए सरकार में कराए गए विकास कार्यों तथा केंद्र सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया।
विधायक ने कहा कि मोदी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। देश में कमर तोड़ महंगाई बढ़ी है।
सांप्रदायिक हिंसा में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को रोकने, युवाओं को रोजगार देने की दिशा मे कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
विधायक श्रीमती पांडेय ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन एक बड़े अंतराल से जीत दर्ज करेगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अभी से ही चुनाव की तैयारी में की जान से जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद नंदू ,बीस सुत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, उपाध्यक्ष अंजुलता देवी,
अरविंद झा, आत्मा पांडेय,रंजन सिंह, उस्मान गनी, प्रवेश अख्तर, केदार राम, नयन राम,बमबम कुमार दास, मिहिर महतो सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।