मनरेगा योजना के तहत गड्ढे को तालाब दिखाकर अवैध निकाशी
मनरेगा योजना के तहत गड्ढे को तालाब दिखाकर अवैध निकाशी
इन दिनों जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत मे मनरेगा योजना में एक बार फिर से फर्जीवाड़ा सामने आया है।
बिना काम कराए पहले से बने गड्ढे को दिखाकर बिचौलिया ने रोजगार सेवक की मिलीभगत से अवैध निकासी कर ली है।
जानकारी के अनुसार भालकी पंचायत के करो ग्राम में लाभुक जटलू कोड़ा के जमीन पर 4.98 लाख रुपए की लागत से मनरेगा के तहत तालाब निर्माण कराया जाना था।
बिचोलिया के द्वारा पूर्व से बने गड्ढे को तालाब बता कर अवैध निकासी की गई है जो की एक जांच का विषय है।
सूत्रों की माने तो पूर्व में भी बिचौलिए के द्वारा कई ऐसी योजनाओं में बिना कार्य किये ही अवैध रूप से निकासी कर चुके है।
इस विषय पर जब भालकी पंचायत के मुखिया से पूछा गया तो वो बोली इस तालाब के विषय में मुझे पूर्व से कोई जानकारी नहीं थी और बिचौलिया के द्वारा मुझे धोखा में रखकर दस्तावेज पर हस्ताक्षर एवं मोहर करा लिया गया है।
बिचौलिया ने संबंधित कर्मी की मिलीभगत से इसी गड्ढे पर थोड़ी मिट्टी काटकर पूरी राशि निकालने की साजिश रची।
बिचौलिया ने गड्ढे के ऊपर मुश्किल से कुछ मिट्टी कटवाकर पैसा निकासी कर चुके है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस योजना में ईमानदारी से जांच की जाए तो रोजगार सेवक समेत अन्य की संलिप्तता सामने आ जाएगी।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट