बिजली चोरी के मामले में 6 उपभोक्ता पर एफआईआर , 45 हज़ार जुर्माना
बिजली चोरी के मामले में 6 उपभोक्ता पर एफआईआर , 45 हज़ार जुर्माना
दुमका।
सरैयाहाट प्रखंड के देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर बारिड़ीह ग्राम मे कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता के नेतृत्व में विद्युत विभाग जांच को लेकर बारीडीह ग्राम पहुंची।
कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता ने बताया कि बारीडीह ग्राम में पहुंचने पर उन्होंने 6 व्यक्ति को विद्युत चोरी करते पकड़ा जिसके विरुद्ध हँसडीहा थाना मे लिखित मामला दर्ज कराया गया।
श्री भोक्ता ने बताया कि चार व्यक्ति ऐसे थे जो पूर्व से ही उनकी बिजली कटी हुई थी और वह चोरी-छुपे बिजली जला रहे थे।जिसमे पांडव कुमार मंडल, विनोद मह, कमल रावत, महादेव पंडित,तूफानी सिकदर,ऋषि शर्मा के नाम पर मामला दर्ज कराया गया।
तथा उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया साथ ही श्री भोक्ता ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा सत्यनारायण भोक्ता,जेए लाइनमैन भोला प्रसाद, चंदन कापरी,।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट