मस्तिष्क में एकाग्रता की वृद्धि करता है कैरम : एसडीओ

मस्तिष्क में एकाग्रता की वृद्धि करता है कैरम : एसडीओ

गोड्डा

जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र कप कैरम प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मंगलवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ।

बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि लोक मंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी” के हाथों विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफी, टी – शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री उरांव ने कहा की कैरम एकाग्रता का खेल है। यह सर्वाधिक खेला जानेवाला मान्यता प्राप्त डोमेस्टिक गेम है। इससे मस्तिष्क को एकाग्र करने की क्षमता का विकास होता है।

श्री अंतेवासी ने कहा की खेल अथवा कला को अपनाने वाले बच्चे किसी भी प्रकार के भटकाव से आसानी से बच निकलते हैं। यह व्यक्तित्व विकास का श्रेष्ठ साधन है। कार्यक्रम का संचालन जिला कैरम संघ सचिव सह प्रतियोगिता संयोजक सुरजीत झा ने किया।

इस अवसर पर जिला कैरम संघ उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, संयुक्त सचिव मनीष कुमार झा, बेथेल मिशन स्कूल के शिक्षक शक्ति कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।

पुरस्कार पाने वालों में पुरुष वर्ग से एकल स्पर्धा के विजेता मो. शहजाद, उपविजेता करण देव हांसदा तथा तृतीय स्थान प्राप्त जयंत कुमार, युगल स्पर्धा के विजेता मो. इंतेखाब आलम व मो. शहजाद की जोड़ी, महिला एकल की विजेता काव्य श्री, उपविजेता चंद्रकला कुमारी व तृतीय स्थान प्राप्त भारत – भारती स्कूल की खुशी कुमारी, युगल स्पर्धा की विजेता काव्य श्री व चंद्रकला की जोड़ी, उपविजेता भारत भारती की खुशी एवं रिमझिम की जोड़ी व तृतीय स्थान प्राप्त बेथेल मिशन की अनीशा एवं आशा की जोड़ी, बालक वर्ग के विजेता बेथेल मिशन के मुन्ना कुमार, उप विजेता बेथेल मिशन के ही देव रतन मंडल व तृतीय स्थान पर रहे

भारत – भारती स्कूल के रंजन कुमार, बालिका वर्ग की विजेता भारत – भारती की रिमझिम कुमारी, उपविजेता बेथल मिशन की मोनिका मरांडी व तृतीय स्थान पर रही बेथेल मिशन की ही साक्षी कुमारी के अलावा रेफरी फरजेन जहूर एवं अमन कुमार के नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम के अंत में जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आशुतोष झा के स्वर्गीय पिता गुम्मा निवासी अनिल चंद्र झा, संयुक्त सचिव दयाशंकर की स्वर्गिया माता पुतली देवी एवं आयोजन समिति सदस्य प्रियव्रत परमेश की स्वर्गिया माता सविता झा के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?