चुनाव का पर्व -देश का गर्व” को लेकर संगोष्ठी आयोजित
“चुनाव का पर्व -देश का गर्व” को लेकर संगोष्ठी आयोजित
गोड्डा
सोमवार को स्थानीय नगर भवन गोड्डा में “चुनाव का पर्व -देश का पर्व” को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव,उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम,कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की, ,
गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार सिंह, नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालीसा कुमारी, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस ( गर्ल्स) गोड्डा की प्राचार्या नूतन कुमारी, लोहिया विकलांग संघ के निदेशक जयकांत मरीक की गरीमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो के द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व पर संगोष्ठी को लेकर “मतदाता प्रतिज्ञा”के रूप में शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस गोड्डा( गर्ल्स) के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं के द्वारा “चुनाव का पर्व देश का गर्व” को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही साथ मतदाताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान लोहिया विकलांग संघ के निदेशक जयकांत मरीक के द्वारा भी चुनाव का पर्व देश का पर्व को लेकर अपने वक्तव्य में नए वोटरों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर के द्वारा बताया गया कि
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस संगोष्ठी के माध्यम से चुनाव का पर्व देश का गर्व के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैजनाथ उरांव के द्वारा बताया गया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से जिले वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को मनाने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। ‘वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से वोट करता हूं’ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की थीम है। साथ ही साथ अबकी बार 80 पार को लेकर संदेश दिए गए ताकि मतदाताओं के द्वारा 100% में लगभग 80% मतदान पूर्ण कराएं जाएं।
कार्यक्रम के दौरान मतदान राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों एव जिला निर्वाचन विभाग में कार्यरत कर्मियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाँल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।
मौके पर संबंधित प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर ,बीएलओ एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।