पहले दिन की मेट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न
पहले दिन की मेट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न
दुमका।
झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के तत्वावधान में मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के +2 रानी सोनावती उच्च विद्यालय नोनीहाट में परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हुई।
परीक्षा का पहले दिन कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक परीक्षा रहा। मंगलवार को प्रथम पाली में मैट्रिक के स्वास्थ्य और कल्याण और द्वितीय पाली में इंटर के व्यवसायिक की परीक्षा हुई।
+2 रानी सोनावती उच्च विद्यालय नोनीहाट परीक्षा केन्द्र में हुए मैट्रिक के स्वास्थ्य और कल्याण परीक्षा मे 48 परीक्षार्थी ने भाग लिया। वही दूसरी पाली में इंटर के व्यवसायिक परीक्षा में 58 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक और इंटर का पहला दिन का परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट