सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज कंपनी ने थाना में लिया साक्षात्कार
सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज कंपनी ने थाना में लिया साक्षात्कार
मेहरमा
शनिवार को मेहरमा थाना परिसर में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज कंपनी की ओर से बहाली हेतु कैंप लगाकर क्षेत्र के नवयुवकों का साक्षात्कार लिया गया।
इसमें शैक्षणिक अहर्ता नवमी तथा 12वीं पास था जबकि उम्र सीमा 19 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित थी।
इस बाबत भर्ती अधिकारी आरटीए धनबाद राहुल कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक चलने वाले इस साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को 5 फरवरी को धनबाद ट्रेनिंग सेंटर बुलाया जाएगा एवं एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें पॉइंट ड्रिल थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, प्राथमिक उपचार ,फायर फाइटिंग, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा,
सरकारी कार्यालय की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में विभिन्न कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी 65 वर्षों तक जाब तथा ग्रैजुएटी एवं बोनस भी देगी।
इस दौरान मार्कशीट एवं आधार कार्ड की छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटो भी अनिवार्य बताए गए।
वहां उपस्थित युवाओं में सोनेलाल मुर्मू (तलबड़िया) राजकुमार शाह (मानिकपुर) सचिन कुमार (बाजितपुर) आदि प्रमुख थे।