सांस्कृतिक समारोह के चौथी एवं पांचवी शाम बच्चों ने दी इंद्रधनुषी प्रस्तुति

सांस्कृतिक समारोह के चौथी एवं पांचवी शाम बच्चों ने दी इंद्रधनुषी प्रस्तुति

 

गोड्डा

 

जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवसीय सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय सांस्कृतिक समारोह के तहत मंगल वार एवं बुधवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में भारत – भारती पब्लिक स्कूल, मधुस्थली पब्लिक स्कूल, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय सुंदर पहाड़ी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू गर्ल्स, डी डांस एकेडमी, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्टडी कोचिंग, केंद्रीय विद्यालय, महिला कॉलेज, पथरगामा कॉलेज, संस्कार भारती, डॉल्फिन डांस एकेडमी एवं वीआईपी स्कूल द्वारा नृत्य, गायन, वादन एवं अभिनय विधाओं में प्रस्तुत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया।

बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की ने अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति सदस्यों की हौसलाफजयी की। 

कार्यक्रम का संचालन क्रमशः आयोजन समिति सदस्य इम्तियाज भारती एवं मो. इस्लाम ने किया। दो सदस्यीय निर्णायक मंडली में अधिवक्ता मो. असलम परवेज एवं सुनील कुमार मित्रा शामिल थे। 

 

इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य दिनेश यादव, सुरजीत झा, दिलीप तिवारी, मनीष कुमार सिंह, प्रीतम गाडिया, चंदन मित्रा एवं नवल बिहारी झा के अलावा संगीत प्रेमी गणमान्यों में डीएवी की प्राचार्या, डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अनिता माल एवं नीलिमा कुमारी,

सत्यकाम राहुल, रेडक्रॉस सदस्य पूनम रंजन एवं दिव्या आनंद, दयाशंकर, अनंत कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Children gave rainbow presentation on the fourth and fifth evening of the cultural festival. To

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?