पंचायत समिति सदस्य लगई नाली निर्माण में घोर अनियमित्ता आरोप, लगाई उप विकास आयुक्त दुमका को गुहार
पंचायत समिति सदस्य ने लगाई नाली निर्माण में घोर अनियमितता आरोप, लगाई उप विकास आयुक्त को गुहार
नोनीहाट पंचायत में नाली निर्माण में घोर अनियमितता बरतने को लेकर पंचायत समिति सदस्य बीना देवी ने उप विकास आयुक्त दुमका को गुहार लगाई है।
पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी ने उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर 15वे वित्त आयोग से निर्मित रखाल पंजियार के घर से नदी किनारे तक नाली निर्माण घोर अनियमितता बरती जा रही है।
साथ ही नाला निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगा है।
लिखित आवेदन में बताया है की नाली निर्माण में बालू की मात्रा ज्यादा तथा सीमेंट की मात्रा काफी कम है। फर्जी तरीके से आम सभा कर नाली निर्माण किया जा रहा है। श्री देवी ने विभाग द्वारा जेई कुमार गौरव से पूछा तो जेई ने कोई जवाब नही दिया।
वहीं उलट दूसरी और अभियंता कुमार गौरव ने लाभुक को बताया कि आपका नाला निर्माण का शिकायत पंचायत समिति सदस्य बीना देवी के द्वारा बार-बार हमें बोला जा रहा है। आपका गांव की मैटर है आप उन्हें शिकायत करने से रोके अन्यथा मैनेज करें।
बीना देवी ने बताया कि इसके पूर्व भी लाभुक के द्वारा पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया था जिस्म भी घर अनियमितता बरती गई थी। जिसके कारण ही निर्माण के कुछ माह के बाद ही पीसीसी पथ जर्जर हो गया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट