डेफ डम एंड एमआर स्कूल सह रिसोर्स सेंटर में आयोजित प्रशिक्षण संपन्न
डेफ डम एंड एमआर स्कूल सह रिसोर्स सेंटर में आयोजित प्रशिक्षण संपन्न
– भारतीय पुर्नवास परिषद की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए सतत पुर्नवास प्रशिक्षण
गोड्डा
भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार की ओर से स्थानीय सरकंडा स्थित डेफडम एंड एमआर रेसिडेंशियल स्कूल -सह रिसोर्स सेंटर में तीन दिवसीय सतत पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
समापन के अवसर पर संस्था के निदेशक जयकांत मरीक ने कहा कि भारतीय पुर्नवास परिषद बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज में शामिल करने में अहम भूमिका निभाता है। विशेषकर विकलांग बच्चों के लिए परिवार की भागीदारी बच्चे की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशेषज्ञों में डा. इरशाद, राजिद, सुशील कुमार पाल, रूचि कुमारी एवं किरण कुमारी ने भी विचार व्यक्त किए। कहा कि परिवार के साथ-साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका विद्यालय की भी होती है। विद्यालय में सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चे भी रहते हैं ,और दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों के साथ रहकर सामाजिक कौशल का विकास करते हैं ।
दिनचर्या सामान्य बच्चे की तरह करने का प्रयास करते हैं। उनसे भी उनको प्रेरणा मिलती है। इसके साथ-साथ समुदाय में जो विभिन्न कोटी के लोग होते है , उनसे भी सामाजिक कौशल एवं व्यवहार कौशल की गुणवत्ता दिब्यांग व्यक्ति को प्राप्त होता है।
प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
Training organized at Deaf Dumb and MR School cum Resource Center concluded