बीते रविवार को हुए सड़क हादसे में मारे गए परिजनों मुआवजो को लेकर किया सड़क जाम
बीते रविवार को हुए सड़क हादसे में मारे गए परिजनों मुआवजो को लेकर किया सड़क जाम
दुमका।
बीते रविवार को दुमका भागलपुर पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया स्कूल के पास स्कूटी और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर होने से दो व्यक्ति की मौत तथा एक की स्थिति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सड़क हादसे में सनातन मरांडी तथा सुरेश हेंब्रम की मौत घटना स्थल पर मौत हो गई थी।
जिसके बाद अक्रोशित ग्रामीणो ने रात को घटना स्थल पहुंचकर रोड जाम कर दिया। हंसडीहा थाना पुलिस काफी मशक्कत के बाद रोड को ढाई घंटा बाद बहाल करने में सफल हुई।
प्रशासन की तरफ से हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल होने के बावजूद भी यहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। जिससे आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है अतः यहां पर स्पीड ब्रेकर होना बेहद अनिवार्य है।
स्पीड ब्रेकर ना हो तो भविष्य में स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी घटना का संभावना बन सकता है।
जानकारी के अनुसार मृतक सनातन मरांडी के परिवार में माता-पिता का पूर्व में ही निधन हो गया है। अभी मात्र एक दादी बची है।
सनातन की शादी भी अभी तक नहीं हुई है। परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत हो जाने से बूढी दादी के समक्ष मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
घायल नंदकिशोर राय स्थिति काफी गंभीर है। जिसका प्राथमिक उपचार सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र में हुआ स्थिति को देखते हुए डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए देवघर कुंडा को रेफर कर दिया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट