तेज रफ्तार कंटेनर के चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवक में दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार कंटेनर के चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवक में दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
दुमका।
दुमका भागलपुर मार्ग हंसडीहा थाना क्षेत्र के समीप एक तेज रफ्तार कन्टेनर वाहन ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारने से दो व्यक्ति की घटना स्थल मौत तथा एक व्यक्ति स्थिति गंभीर होने की घटना प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी हंसडीहा की तरफ से आ रही थी जो अपने गांव पूर्णिया की ओर जा रही थी कन्टेनर वाहन जो दुमका की ओर से भागलपुर की तरफ जा रही थी तभी खासिया स्कूल के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने नियंत्रण खोकर
स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दिया , टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी में सवार दो व्यक्ति घटनास्थल पर मौत हो गई।
तथा एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीण के मदद से एंबुलेंस बुलाकर गंभीर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
मृत व्यक्ति की पहचान सनातन मरांडी पिता रातु मरांडी जो की रामगढ़ प्रखंड के पूर्णिया का रहने वाला बताया जा रहा है तथा सुरेश हेंब्रम पलोजोरी का रहने वाला बताया जा रहा है।
नंदकिशोर राय पिता सुरेश राय जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है प्राथमिक उपचार के लिए सरैयाहाट ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना सचिन कुमार मिश्रा अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्कूटी को अपने कब्जे में लिया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट