भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने लिया जायजा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने लिया जायजा
पाकुड़
शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई है और यह यात्रा आगामी 2 फरवरी को झारखण्ड के पाकुड़ में प्रवेश करेगा।
पाकुड़ हिरणपुर लिट्टीपाड़ा में रात्रि विश्राम सम्भावित लिट्टीपाड़ा के निमित्त प्रदेश महासचिव सह- पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने लिट्टीपाड़ा के नवाडीह व हिरणपुर लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क के समीप दूसरा स्थान लिट्टीपाड़ा धर्मपुर के पास भी देखा गया।
साथ ही प्रभारी ने कहा कि आज और अभी से कार्यक्रम को सफल बनाने में लग जाना है, घर- घर जाकर बताना है कि राहुल सबको न्याय दिलाने के लिए निकल पड़े हैं। राहुल गांधी लिट्टीपाड़ा हिरणपुर आ रहे है। जिसकी प्रचार प्रसार क्षेत्र में व्यापक रूप से किया जाना है।
मौके पर पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, साहेबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान, पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष मानसरूल हक, हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोवर आलम, आदिवासी कांग्रेस के कोडीनेटर रसक हेंब्रम, लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष मुर्शीद आलम, मुजामिल अंसारी, समवेल सोरेन, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, सामवेल सोरेन, लालजी हसदा, आबिद इस्लाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।