75वीं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
75वीं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
दुमका।
नोनीहाट के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में शुक्रवार को 75वीं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनायी गयी। गणतंत्र दिवस को लेकर आम लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।
नोनीहाट के प्लस टू रानी सोनावती उच्च विद्यालय नोनीहाट में प्रधानाचार्य प्रमोद रजक, दा सेकंड होम के प्रधानचार्य दिनेश लो, आंगनबाड़ी केंद्र धानुक टोला में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर,आंगनबाड़ी केंद्र मस्जिद टोला में सुषमा रानी, भतूडीया-ए पंचायत मे मुखिया स्नेहलता हेमब्रम, पेटसार पंचायत मे मुखिया दशरथ पूजहर, शिशु विकास विद्यालय मैं विद्यालय के निर्देशक ब्रह्मानंद सेन, उप बिट परिसर ऑफिस में धनंजय यादव, मारवाड़ी युवा मंच शाखा के अध्यक्ष सुजीत भुवानिया मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा नोनीहाट में अध्यक्षा सुचिता भुवानिया, राजा सिमरिया पंचायत में मकलू बस्ती,भालकी पंचायत मुखिया राज मुनि देवी, अमरपुर पंचायत की मुखिया मुखी मरांडी, आदि अनेकों संस्थाओं में झंडोत्तोलन किया गया।
दा सेकंड होम में झंडो तोलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान से शुरुआत किया।अभिभावकों के समक्ष अंग्रेजी में भाषण एवं उसके बाद स्कूल के छोटे छोटे छात्र छात्रओ आभा कुमारी, आराध्या कुमारी, आदिया भारती, सोनाक्षी कुमारी, कुमारी रिचा, जिया रानी, अंजु कुमारी अनुष्का लो, आदि ने अपने विद्यालय परिसर में रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिल मोह लिया।
वही रामगढ़ प्रखंड के बोडिया क्रिकेट मैदान मे जन-जन सेवा फाउंडेशन के द्वारा झंडो तोलन के साथी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रामगढ़, जरमुंडी, सरैयाहाट प्रखंड आदि से आए अनेको महिला एवं पुरुष अपने बच्चों के साथ शामिल रहे तथा सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट