केबल बिछाने के लिए कि गई गड्ढों से लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार
केबल बिछाने के लिए कि गई गड्ढों से लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार
दुमका।
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग और बासुकीनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर एयरटेल कम्पनी के ठेकेदारों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।
यहां पर केबल बिछाने के नाम पर सडक किनारे जगह-जगह पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। आए दिन राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयां होती है।और ना ही किसी की सुरक्षा का ख्याल रखा गया जिसके चलते इस सड़क किनारे गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।
एयरटेल द्वारा गड्ढों के लिए सुचना बोर्ड नही लगाया गया है ना ही संकेतक बोर्ड। जिससे ग्रामीणों के बीच रोस व्याप्त है । ग्रामिणों ने बताया कार्य करने की कोई मनाही नहीं है, लेकिन आम जनों के लिए सुरक्षा का भी ख्याल रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
और कम्पनी को चाहिए के काम के बाद जल्द से जल्द गड्ढे को भर दें । काम अधूरा छोड़ कर लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। कई बाइक सवार इस गड्ढे में रात में गिरकर घायल हो चुके हैं। यह गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है।
एयरटेल कंपनी की लापरवाही इसमें नजर आ रही है। इस और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट