संस्कृति संध्या को लेकर ऑडिशन में रिकॉर्ड संख्या में विद्यालय एवं संस्थानों ने दी प्रस्तुति
संस्कृति संध्या को लेकर ऑडिशन में रिकॉर्ड संख्या में विद्यालय एवं संस्थानों ने दी प्रस्तुति
गोड्डा
जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तहत 27 जनवरी से एक फरवरी तक प्रति शाम संध्या 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या को लेकर मंगल वार को स्थानीय भतडीहा अवस्थित नगर भवन में एक दिवसीय ऑडिशन का आयोजन हुआ।
ऑडिशन में रिकॉर्ड संख्या में कुल 36 विद्यालय एवं संस्थान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इन प्रतिभागी विद्यालय एवं संस्थान में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, भारत – भारती पब्लिक स्कूल, बेथल मिशन स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्टडी कोचिंग, एस. आर. पब्लिक स्कूल,
नटराज डांस एकेडमी, रायना पब्लिक स्कूल, वीआईपी स्कूल, डॉल्फिन डांस एकेडमी, आदर्श पब्लिक स्कूल, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप, डॉन बोस्को स्कूल, निर्मल संगीतालय, साज म्यूजिकल ट्रस्ट, नव प्रभात मिशन स्कूल, पी एंड डी डांस एकेडमी,
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, सेंट जोसेफ स्कूल, करूरबा आवासीय बालिका विद्यालय गोड्डा – पथरगामा – महगामा, गोड्डा, पोडैया हाट एवं सुन्दर पहाड़ी, आम्रपाली, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, गुरुकुल डांस एकेडमी,
डी डांस एकेडमी, मधुस्थली पब्लिक स्कूल,
महिला कॉलेज, पथरगामा कॉलेज, ऊर्जानगर, महर्षि मेहि पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडली में सुरजीत झा, सुनील कुमार मित्रा, इम्तियाज अहमद एवं असलम परवेज शामिल थे।
इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य अबुल कलाम आज़ाद, संजीव कुमार झा, मनीष कुमार सिंह, मो. इस्लाम, अमरेन्द्र सिंह, चंदन मित्रा, मोनालिशा कुमारी सहित गणमान्य कला प्रेमियों में डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, रेडक्रॉस एक्जीक्यूटिव मेंबर आशुतोष झा, नव प्रभात मिशन स्कूल के निदेशक प्रीतेश नंदन व प्राचार्य प्रदीप कुमार, गुंजन कुमार झा, आरती सिंह, शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे। अंतिम रूप से चयनित प्रस्तुतियों की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी।