नोनीहाट मे नव निर्मित बजरंग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को निकला जुलूस
नोनीहाट मे नव निर्मित बजरंग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को निकला जुलूस
दुमका/नोनीहाट
नोनीहाट बाजार में नव निर्मित बजरंग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को नोनीहाट बाजार में होने को लेकर शनिवार को सार्वजनिक व्यायाम शाला जो युवक संघ के सदस्यों ने धूमधाम से बाइक रैली निकाल। रेली में संकट मोचन हनुमान मंदिर का उद्यघाटन के उपलक्ष में रैली में युवकों के हाथ में श्री राम नाम का लंबी लंबी बड़ी पताका थी। रेली में अयोध्या में श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा वही नोनीहाट में बजरंग मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का नारे लगा रहे थे। रेली में काफी संख्या में छोटी दो पहिया तथा चार पहिया वाहन भी शामिल थी तथा बाइक सवार युवकों के द्वारा श्री राम का गगन भेदी स्वर में जयकारा लगा रहे थे। जुलूस नोनीहाट व्यायाम शाला से निकाल कर पूरे नोनीहाट के सभी गली मुहल्ले को भ्रमण करते हुए यह देख घर घर की महिलाएं निकाल कर रैली का अभिवादन और स्वागत किया हंसडीहा थाना से पुलिस बल के साथ राजेश कुमार पासवान जुलूस के साथ-साथ भ्रमण कर रहे थे पुनः व्यायाम शाला पहुंचे। समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट