स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न
स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न
गोड्डा।
स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ऑनलाइन मीटिंग जूम एप मीटिंग प्लेटफार्म पर शुक्रवार को हुई। स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में संघ के निदेशक दीपक दुबे, अध्यक्ष नितेश सेन, उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, महासचिव भास्कर चांद, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, दुमका जिला सचिव संतोष गोस्वामी, देवघर जिला सचिव माही कुमारी, धनबाद जिला सचिव सुंदर वर्णवाल, जामताड़ा जिला सचिव संजीव सेन आदि शामिल हुए।
बैठक में वर्ष 2024 के लिए एक्टिविटीज कैलेंडर पर चर्चा के अलावा 28 जनवरी से गोवा में प्रस्तावित “नौवीं नेशनल स्लिंगशॉट चैंपियनशिप” में झारखंड की मजबूत भागीदारी, शेष सभी जिला में विधिवत जिला कमिटी का गठन एवं कमिटी का राज्य से संबद्धता आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा के पश्चात ठोस निर्णय लिए गए।
गोड्डा गणतंत्र राजकीय मेला के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में स्लिंगशॉट (गुलेल) को शामिल किए जाने पर स्लिंगशॉट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते जिला प्रशासन गोड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया गया।