कलश शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,पूरा कसबा हुआ राम मय
कलश शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,पूरा कसबा हुआ राम मय
मेहरमा
प्रखंड अंतर्गत कसबा में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत शनिवार को कलश शोभायात्रा निकालकर की गई जो विभिन्न धार्मिक स्थलों से होकर दुद्धीचक एवं भल्लू तक गई जिसमें 500 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर गोड्डा विधायक सह भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल तथा महागामा के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे जिसकी अगुवाई पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की।
इस शोभायात्रा में सभी महिलाएं भगवा वस्त्रों में सुसज्जित हो पूरे नेम निष्ठा से भ्रमणशील थीं। वहीं इसके आगे चल रहे भव्य रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण ,माता सीता एवं हनुमान का रूप धरे नन्हें-मुन्ने बालक लोगों के आकर्षण का केंद्र थे।
इस शोभायात्रा में शामिल होने के एक दिन पूर्व से ही महिलाएं अरबा खाकर अपनी निष्ठा के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ थीं ।वही यात्रा की समाप्ति के पश्चात प्रत्येक महिलाओं को एक-एक पैकेट प्रसाद स्वरुप दिया गया जिसमें कई प्रकार के फल व पेड़ा था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवेरे 10:00 बजे से हुई ,जो बजरंग बली स्थान से होकर शिव मंदिर, शीतला स्थान ,तारा स्थान, काली स्थान ,ठाकुर वाड़ी होते हुए दुद्धी चक शिव मंदिर तत्पश्चात भल्लू दुर्गा मंदिर एवं अंत में भल्लू शिव मंदिर तक पहुंचा।
शोभायात्रा के दौरान डीजे पर मधुर स्वर में राम आएंगे, राज तिलक की करो तैयारी, आदि गीत बज रहे थे, जिसकी धुन पर नवयुवकों की मद मस्त टोली झूमती गाती अपने हाथों में भगवा झंडा लिए लोगों का उत्साह वर्धन कर रही थी । वहीं शोभायात्रा में शामिल महिलाओं पर समिति द्वारा रास्ते भर पुष्प वर्षा कर धर्म के प्रति उनकी आस्था का आभार जताया गया।इस अवसर पर गांव की सड़कों एवं गलियों को अच्छी तरह से साफ सफाई की गई थी तथा पानी का छिड़काव भी किया गया था। यात्रा में शामिल लोग अपने सर पर जय श्री राम लिखी पट्टी बांधकर राम नाम का उद्घोषक करते जा रहे थे।
इस दौरान मेहरमा थाना प्रभारी सुनील कुमार गौड़ खुद शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लोगों से अपील करते दिखे। इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में शामिल हो अपने को धन्य करने वाले श्रद्धालुओं की भी अच्छी खासी संख्या थी, जो अगल-बगल के गांव से पधारे थे ।
इस कार्यक्रम की सफलता को ले समिति के अध्यक्ष शंभू नाथ मिश्र ने लोगों को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की समाप्ति 22 जनवरी को होगी।यह अनुष्ठान अभी 2 दिन तक और जारी रहेगा।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों में मनोज कुमार झब्बी,शिवेंद्र कुमार मिश्र, प्रिंस पराग ,आशीष ठाकुर ,अंबुज मिश्र, अमित कुमार फूल, रविंद्र कुमार , मनजीत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Crowd of devotees gathered in Kalash procession, whole town chanted Ram