सीएसआर योजना के तहत 100 रोगियों को गोद लेकर पोषाहार टोकरी का वितरण
सीएसआर योजना के तहत 100 रोगियों को गोद लेकर पोषाहार टोकरी का वितरण
महागामा
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र, ए एन नायक के दिशा निर्देश में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक्सपर्ट हाउस में सीएसआर योजना के तहत 100 रोगियों को गोद लेकर पोषाहार टोकरी का वितरण किया गया।
मौके पर एस के प्रधान, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक , डॉक्टर यु के चौधरी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, शशि प्रभा हांसदा, प्रबंधक (कार्मिक ), श्री शादाब अंजुम, उपप्रबंधक (सामुदायिक विकास ), डॉक्टर आफताब आलम, चिकित्सा अधिकारी,डॉ संजय कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदादिकारी, महागामा हॉस्पिटल , दीपक कुमार, देवेंद्र कुमार पंडित, अमित रंजन, टीवी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक , श्री एस के प्रधान के द्वारा टीवी रोगियों को संबोधित करते हुए पोषाहार टोकरी के महत्व को बताया गया तथा 6 महीने तक लगातार पोषाहार टोकरी उपलब्ध कराने की बात कही गई ।
डॉ कुमार प्रीतम दत्ता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा टीवी रोगियों को पोषाहार टोकरी वितरण करने के लिए संस्थान को धन्यवाद कहा गया एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अनंत कुमार झा के द्वारा अन्य संस्थान एवं समाज के संपन्न एवं प्रबुद्ध लोगों को टीवी रोगियों के लिए सामने आकर पोषाहार टोकरी उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया, जिससे समाज से टीवी रोग का उन्मूलन किया जा सके।