आरक्षित टिकट काउंटर हस्तांतरित होने की खबर पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
आरक्षित टिकट काउंटर हस्तांतरित होने की खबर पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
दुमका।
नोनीहाट भातुडिया रेलवे स्टेशन का आरक्षित टिकट काउंटर का स्थानांतरित होने की खबर पर नोनीहाट तथा आसपास के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे और जीएम अरुण अरोड़ा के द्वारा दिनांक 05-12-2021 को नोनीहाट रेलवे स्टेशन मे आरक्षित टिकट काउंटर का उद्घाटन इसलिए किया गया था ताकि रामगढ़, जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट सहित चारों प्रखंडों के साथ-साथ बासुकीनाथ के तीर्थयात्री को इसका लाभ मिल सके।
जो की अब नोनीहाट के आरक्षित टिकट काउंटर नोनीहाट से स्थानांतरित कर हंसडीहा ले जाने की योजना बनाई जा रही है। रेलवे सिर्फ अपने कर्मचारी की सुविधा को देखते हुए ये कदम उठा रही है। जिससे रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा का हनन किया जा रहा है।
बतादें की नोनीहाट रेलवे स्टेशन से प्रतिवर्ष लगभग 30 लाख की राजस्व की आमदनी होती है।बावजूद आज तक नोनीहाट रेलवे स्टेशन का विकास संभव नहीं हो पाया। पर्यावरण की दृष्टिकोण से नोनीहाट रेलवे स्टेशन मालदा डिवीजन का सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन माना गया है।बावजूद स्टेशन में सुविधा ना के बराबर है।
भतूडीया-ए के मुखिया स्नेहलता हेंब्रम और नोनीहाट मुखिया संगीता देवी ने संयुक्त रूप से स्टेशन प्रबंधक निखिल कुमार को ज्ञापन देकर आरक्षित टिकट काउंटर नोनीहाट से स्थानांतरित नहीं करने की मांग की।
मौके पर गणेश धुर्वालिया,शिवानंद ओझा,तप्पू शर्मा, बोधनारायण महतो, मनोज दास,सनत हेमब्रम, अरुण कुमार,रतन चालक,बदरुल खान,लाडला आलम, मंगल पांडे,आदि आदि अन्य उपस्थित रहे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट
Villagers protested against the news of transfer of reserved ticket counter