पैर में आस्था फाउंडेशन के बैनर तले क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

पैर में आस्था फाउंडेशन के बैनर तले क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका

बुधवार को पैर खेल मैदान में आस्था फाउंडेशन के बैनर तले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन आस्था फाउंडेशन के अध्यक्ष कौशल सिंह के साथ समाजसेवी राजू प्रसाद सिंह व गजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन फीता काटकर किया।

उद्घाटन मैच कुरमा और अहिरो के बीच खेला गया जिसमें 14 ओवर के मैच में कुरमा की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

बैटिंग करते हुए अहिरो की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट गवा कर कुल 141 रन बनाएं। जबाव में उतरी कुरमा की टीम ने 10 ओवर 8 बॉल खेलते हुए 4 विकेट गवा कर 143 रन बनाकर 7 विकेट से यह मुकाबला कुरमा की टीम ने अपने नाम कर लिया।

कुरमा टीम के कप्तान चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने युवाओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा टूर्नामेंट हर गांव क्षेत्र में होनी चाहिए यह कार्य सराहनीय है।

इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन जहां स्वस्थ मनोरंजन करता है वहीं सामाजिक समस्या को भी बढ़ावा देता है।

कहा कि ये टूर्नामेंट बांका जिले के प्रत्येक प्रखंड में हो रहा है। जिसमें प्रत्येक पंचायत की टीमें भाग ले रही है। आस्था फाउंडेशन के बैनर तले टूर्नामेंट लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?