दो ट्रक की आमने-सामने भिडंत में एक उपचालक की मौत, आवागमन बाधित
दो ट्रक की आमने-सामने भिडंत में एक उपचालक की मौत, आवागमन बाधित
दुमका।
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराबांध (नोनीहाट ) के समीप शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे के आस-पास दो ट्रैकों के आमने-सामने की टक्कर में ट्रक का उपचालक राहुल कुमार की मौत हो गई।
वही दूसरे ट्रक के चालक सकिल अंसारी का पैर टूट गया। टक्कर इतना जोरदार था की टक्कर के बाद मकई दर्रा लोर्ड ट्रक सडक किनारे धान के खेत मे जा कर पलट गया जबकि दूसरा ट्रक सडक किनारे लगे पेड़ से टकरा गया।
दुर्घटना से दोनों ट्रको के परखच्चे उड़ गए।जानकारी के अनुसार एक ट्रक (BR 06GC2440) दुमका से मकई दर्रा लोर्ड कर भागलपुर (बिहार ) जा रहा था, वहीं दूसरी ट्रक जिनका नंबर (WB-37C-0465) भागलपुर से मकई दाना लोर्ड कर वर्धमान (पश्चिम बंगाल) जा रहा था।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक का रफ्तार अत्यधिक रहने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। इससे मकई दर्रा लेकर जा रहे ट्रक का उपचालक राहुल कुमार (23) जो की बिहार राज्य के वैशाली जिला का रहने वाला बताया जा रहा है की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि उस गाड़ी का चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। वही मकई दाना लोर्ड ट्रक चालक सकिल कुमार जो की देवघर के रहने वाले हैं जिनका
एक पैर टूट गया है आधुनिक छोटे भी आई है जिससे वह गंभीर रूप से घायल है।उसे इलाज के लिए108 मैं कॉल करके ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया।
इस घटना की जानकारी जैसे ही हँसडीहा थाना को मिली हँसडीहा थाना से एसआई सचिन मिश्रा, बीएन सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रैकों को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक राहुल कुमार को अपने साथ हँसडीहा थाना ले गए, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया।
दुर्घटना के बाद सडक की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई जिसके बाद प्रशासन के द्वारा मुख्य मार्ग पर आवागमन पुनः बहाल कराया गया | समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट