नोनीहाट पंचायत मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
नोनीहाट पंचायत मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम नोनीहाट में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जरमुंडी बीडीओ नीलम कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है।
आप सभी इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के लोग पहुँच रहे है। इसके अलावे अबुआ आवास योजना से संबंधित कैम्प में आमजन उत्साह के साथ अपना आवेदन जमा कर है।
साथ ही आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं, आधार कार्ड शिविर में बच्चों का आधार कार्ड बनाने के अलावा त्रुटि निराकरण के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया | कार्यक्रम में कुल 1601 आवेदन जमा हुआ।जिसमे अबुवा आवास -750,मनरेगा-169,पेंशन-57,कृषि-16,आपूर्ति-80,राजस्व -39,बाल विकास-13,श्रम विभाग-12,पशु पालन-107,पेयजल स्वच्छता -226,शिक्षा/कल्याण-42,कंबल वितरण-90 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जरमुंडी सीओ आशुतोष ओझा,मुखिया संगीता देवी, उपमुखिया आशा देवी, अनुज कुमार,नरेश दास,रतन चालक,आदि उपस्थित रहे।
|समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट