विद्यालय में चोरी होने से मध्यान भोजन प्रभावित
विद्यालय में चोरी होने से मध्यान भोजन प्रभावित
रामगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनामड़पा में चोरों ने शुक्रवार की रात विद्यालय के रसोई घर का दरवाजा तोड़कर हजारों के कई सामान की चोरी कर लीं।
जिससे बच्चों का मध्यान भोजन प्रभावित हो गया। चोरी की लिखित सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र दास के द्वारा थाना को आवेदन दी गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुसार रसोई घर का दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर, चावल बनाने हेतु डेग, कढ़ाई, गमला,आदि चुराकर अज्ञात चोरों के द्वारा ले गए।
विश्वविद्यालय के बच्चों का मध्यान भोजन प्रभावित है।3 माह के अंदर यह नोनीहाट क्षेत्र की विद्यालय में चोरी कि चौथी घटना है | समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट