नही थम रहा हैं गिट्टी का ओवरलोडिंग का खेल
नही थम रहा हैं गिट्टी का ओवरलोडिंग का खेल
दुमका।
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पासर के द्वारा सक्रिय है राजस्व गिट्टी का अवैध कारोबार ।
संबंधित महकमे की साठगांठ के कारण अवैध ओवरलोडिंग परिवहन से शासन प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है।
वहीं क्षेत्र का पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है। दुमका जिले के रामगढ़ थाना और हंसडीहा थाना अंतर्गत प्रतिदिन सैकड़ो ओवरलोड गिट्टी ट्रक का परिचालन निरंतर जारी है |
गिट्टी परिवहन में लगे हैवी वाहनों के कारण हाईवे सड़क की हालत जर्जर हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार बताया कि ऐसे वाहनों के चलने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। सड़क बीचो-बीच जैसे कि मानो नाली सा बन गया है, और आए दिन इस किनारे से उसे किनारे चलने वाले ट्रक के नीचे आ जाते हैं।
सड़कें भी जल्दी खराब हो जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की एक ट्रक ओवरलोड गिट्टी जो की सरसडंगाल से ओवरलोड गिट्टी बिहार जाती है। उस ओवरलोड ट्रक को पासिंग के मोटी रकम लेकर बॉर्डर पर कराया जाता है।
अब सवाल यह उठना लाजमी है कि जिला प्रशासन के द्वारा हंसडीहा में माइनिंग चेक पोस्ट लगाने के बावजूद ओवरलोडिंग ट्रैकों का परिचालन किस तरह हो रहा है जो समझ से परे।
कुछ ट्रक चालकों के अनुसार यह भी सुनने को मिल रहा है कि यह सिस्टम का गाड़ी है इसे कोई भी रोक नहीं सकता यह सिस्टम के तहत चल रहा है।
अब यह सिस्टम क्या है यह आम लोगों के समझ से बाहर है।यह सिस्टम के विषय में सिर्फ पदाधिकारी और माफिया ही जान पा रहे हैं। ग्रामीणों ग्रामीणों के अनुसार अगर माफियाओं के द्वारा इस प्रकार का ओवरलोडिंग ट्रकों का परिचालन हो रहा है तो कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत के कारन ही ऐसा संभव है।
अगर जिला प्रशासन के द्वारा इस पर नकेल नहीं कसी गई तो निरंतर सड़क दुर्घटना और सडक जर्जर होती रहेगी।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट