ए. एन. कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
ए. एन. कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
दुमका
ए. एन. कॉलेज, दुमका के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देश पर विभिन्न विषयों के छात्र – छात्राओं के लिए नियमित अंतराल पर आयोजित किये जाने वाले शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अमर नाथ सिंह के नेतृत्व में छात्र – छात्राओं ने विगत शनिवार को पाकुड़ जिलान्तर्गत अमरापाड़ा स्थित जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सघन वन क्षेत्रों यथा बड़ा सालघाटी एवं पचवाड़ा पहाड़ तथा पचवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम छात्र – छात्राओं ने पचवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक में खनन गतिविधियों से रुबरु हुए तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे उपायों की जानकारी प्राप्त की।
कोल ब्लॉक में भ्रमण के दौरान भ्रमण दल को वरिष्ठ अधिकारियों का सांनिध्य प्राप्त हुआ। छात्र – छात्राओं के लिए आयोजित किये गए प्रश्नोत्तरी सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। इसके पश्चात् छात्र – छात्राओं के दल ने जैव विविधता संपन्न वन क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने बेशकीमती वन सम्पदा एवं दुर्लभ जड़ी-बुटियों का अवलोकन किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वन विभाग की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे वन्य जीव विशेषज्ञ अली जिब्रान की देख रेख में पद चिन्होँ की मदद से छात्र – छात्राओं ने वन्य जीवों की उपस्थिति का आकलन किया ।
वन विभाग के सदस्यों ने जैव विविधता संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की l छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण दल का नेतृत्व कर रहे प्राध्यापक डॉ अमर नाथ सिंह ने रजनीश कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ एवं राम बालक प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरापाड़ा का विशेष आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से ही यह शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका। उन्होंने पचवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के उप महा प्रबंधक (खनन) नरेंद्र सिंह का भी आभार व्यक्त किया।
भ्रमण दल में शामिल प्रतिभागियों में रूपम कुमार, सौम्या, रितेश, विजय, मोनिका, शिल्पी, पूजा, निखिल, प्रियांशु, अमर, सोनी, सलोमी, शिव, विनीता, सुहागिनी, मेघा, शिवम्, मेरी, अंकित, सोनामुनी, हर्ष, ख़ुशी, बेला, निक्की, शोभा, अदिति, अमित, प्रदीप, मंजीत, शिव, राजकुमार, मुंतजीर, इमरान, अभिषेक, अमित आदि ने इस तरह के ज्ञानवर्धक एवं रोचक शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किये जाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ संजय कुमार सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वन विभाग से सुनील कुमार साह, बच्चन कुमार भी उपस्थित रहे।