पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि चोरी के चार बाइक सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि चोरी के चार बाइक सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

दुमका।

रामगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए चोरी की चार बाइक के साथ बाइक चोरी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में शामिल दो किशोरों को भी गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लोगों में पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के बलिया डंगाल निवासी दिनेश साह तथा काठीकुंड थाना क्षेत्र के नकुल मंडल तथा गोड्डा जिला अंतर्गत देवडांड थाना क्षेत्र के एक गांव के दो किशोर शामिल हैं।

गुरुवार को जरमुंडी के एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह ने रामगढ़ थाना में पत्रकारों को बताया कि 26 नवंबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशबेदिया गांव के रुबीलाल हांसदा ने भुसकीबाडी हटिया से अपनी पल्सर बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।

वही रुबीलाल हांसदा के बयान पर रामगढ़ थाना कांड संख्या 88/2023 दर्ज कर कांड के सफल उद्भेदन तथा बाइक चोर गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों नकुल मंडल तथा दिनेश साह को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं की निशानदेही पर काठीकुंड के तेलियाचक से एक जबकि पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकेंद्री से दो तथा बलिया डंगाल से एक कुल चार बाइक को बरामद किया गया है।

बरामद चार बाइक में से रामगढ़ थाना क्षेत्र से 26 नवंबर तथा 28 नवंबर को चोरी की गई दो बाइक शामिल है। जबकि दो बाइकों के मालिक पता पुलिस कर रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा दोनों किशोरों से बाइक मालिकों की रेकी करवाई जाती थी तथा इन्हीं के इशारे पर गिरोह के सदस्य बाइक लेकर फरार हो जाया करते थे। उन्होंने बताया कि कांड का एक ओर आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।

बता दें कि इसी बर्ष अगस्त माह में भी रामगढ़ थाना पुलिस ने चोरी के 6 बाइक बरामद करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़े मामले का उद्भेदन किया था। छापामारी दल में काठीकुंड सर्किल के पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार थाना प्रभारी, अरविंद कुमार राय, सoअoनिo इंतेखाब आलम, आरक्षी मनोज कुमार सिंह, सुधीर लेयांगी, प्राण टुडू,एवं साक्षर आरक्षी अजय कुमार सिंह, शामिल थे | समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?