अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत पंजवारा पंचायत के माराटीकर गांव में शुक्रवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में मौजूद मनरेगा पीओ जावेद कमाल, पंजवारा मुखिया भोला पासवान, पीआरएस विजय कुशवाहा सहित अन्य आगन्तुकों ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया।
मुखिया भोला पासवान ने बताया कि जल्द ही पूरे पंचायत में हर घर में डस्टबिन का वितरण कराया जाएगा तथा पंचायत में बहाल स्वच्छता कर्मियों द्वारा पंचायत की हर वार्ड की साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी एवं निकले अपशिष्ट का यहां प्रसंस्करण किया जाएगा।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, मनरेगा तकनीकी सहायक नरेश राम, जेई भानु प्रकाश शेखर, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप पासवान ,वार्ड सदस्य रवीना खातून,कामेश्वर दास ,नीरज यादव ग्रामीण हसमुल अंसारी, निरंजन यादव, सुरेंद्र यादव ,हरेंद्र कापरी ,जोगी राय ,पांचू राय, प्रीतम मंडल , रूपेश पासवान, सहित स्वच्छ्ताकर्मी मौजूद रहे ।