फ़िल्म द रेलवे मेन मे दिखेगे नोनीहाट के गोकुल कनोडिया
फ़िल्म द रेलवे मेन मे दिखेगे नोनीहाट के गोकुल कनोडिया
दुमका।
भोपाल गैस कांड पर आधारित यशराज फिल्म हाउस के बड़े बैनर तले शिव रवैल के निर्देशन में वेब सीरीज द रेलवे मैन नामक फिल्म मैं एक कॉलेज बॉय चौरसिया नाम की भूमिका अदा किया है।
गत 18 नवंबर को रिलीज इस फिल्म वेब सीरीज में नोनीहाट निवासी गोकुल कनोडिया जो श्रवण कनोडिया के पुत्र हैं को इस सफलता पर नोनीहाट के प्रबुद्ध और गण्यमान्य लोगों के साथ युवकों ने पूरी पूरी प्रशंसा कर तहे दिल से बधाई दिया है।
इतने बड़े और नामचीन बैनर में काम करना जो एक सपना जैसा है। नोनीहाट गांव के इस लड़के ने काम कर नोनीहाट का नाम रौशन किया है।
गांव के लोग गोकुल के उज्जवल भविष्य की कामना करते है और चाहते है की ऐसे ही नोनीहाट का नाम शिखर छुए।
समाचार आज तक से नोनीहाट से रमेश कुमार की रिपोर्ट