उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ पूरा हुआ व्रत, महापर्व छठ का समापन
उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ पूरा हुआ व्रत, महापर्व छठ का समापन
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट क्षेत्र में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। दूसरे दिन सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की गई।
दीपावली से छह दिन के बाद छठ पूजा पर्व शुरू होता है। मान्यता है कि सूर्य पुत्र अंगराज कर्ण प्रतिदिन सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते थे और उपासना के बाद उनके पास आकर कोई भी याचक चाहे जो मांग ले, वह खाली हाथ नहीं लौटता था।
श्रद्धालुओं ने फल, फूल, गन्ना, नारियल, अमरुद, केला, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने भूसवा जैसे व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में छठ घाट पर पहुचे |
इसको लेकर बस स्टैंड से धोबे नदी तक कमेटी के द्वारा पूरे मोहल्ले रोड में पानी के टैंकर से रोड को धुलवाया गया और खेतोरी समाज के नवयुवक ने पूरे बस स्टैंड से धोबय नदी घाट तक सभी युवक के द्वारा साफ-सफाई की गई घाट के चारों तरफ आकर्षक विद्युत और फूलों से सजाया गया।
वहीं लोगों की सुरक्षा को लेकर हंसडीहा थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में काफी मुस्तैद रही।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट