जमीन दाता एवं प्रभावित बेरोजगारों ने समझौता के बाद आंदोलन लिया वापस
जमीन दाता एवं प्रभावित बेरोजगारों ने समझौता के बाद आंदोलन लिया वापस
महागामा
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की इकाई राजमहल परियोजना के जमीन दाता एवं प्रभावित बेरोजगारों ने बुधवार से घोषित आंदोलन को वापस ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, परियोजना प्रबंधन और जमीन दाता एवं प्रभावित बेरोजगारों के प्रतिनिधि के बीच हुए समझौता के बाद हड़ताल वापस ले लिया गया है।
राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी ए एन नायक के साथ मंगलवार की संध्या एक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की जिसके बाद आंदोलन वापस लिया गया।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष बबलू मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता, सज्जाद अंसारी सहित कई भूमि दाताओं के मालिक एवं स्थानीय छोटी गाड़ी के मालिक शामिल थे।
बैठक में महाप्रबंधक प्रभारी श्री नायक ने भरोसा दिलाया कि सारी त्रुटियों को दूर किया जाएगा और जिनकी जमीन गई है उनकी कम से कम तीन छोटी गाड़ियां रखी जाएगी। उन्होंने भुगतान को लेकर वित्त विभाग एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान किया जाए। जीएसटी एवं इपीएफ के मामले को लेकर चार पदाधिकारी की कमेटी गठित की गई, जिनके रिपोर्ट के बाद समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि भू दाताओं एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं को वह प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का प्रयास करेंगे। और जो भी त्रुटियां हुई है उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।