नोनीहाट में सम्पन्न हुआ संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग कार्यक्रम
नोनीहाट में सम्पन्न हुआ संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग कार्यक्रम
_सत्संग में बताया गया मनुष्य जीवन पाने का मूल उद्देश्य
_संत रामपाल महाराज व्यक्तियों के सामाजिक और आध्यात्मिक
पुनरुत्थान के मूल उद्देश्य को मध्यनजर रखते हुए गुरुवार को जिले के
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट नया-बाजार में सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया। इस सत्संग समारोह में प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल महाराज के मंगल प्रवचन का प्रसारण किया गया।
इस समागम में विशेष तौर पर गौर करने वाली बात यह थी कि यहां पर छोटे -बड़े अमीर-गरीब सब के लिए एक समान व्यवस्था की गई थी सभी धर्म मजहब जाति के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव देखने को नहीं मिला।
संत के अनुयायियों का मानना है कि ‘जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई धर्म नहीं कोई न्यारा, सभी धर्म के पवित्र सद ग्रंथ श्रीमद् भागवतगीता, चारों वेद अठारह पुराण, छः शास्त्र, कुरान शरीफ, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहिब, कबीर साहेब, महाभारत, रामायण के गुढ़ रहस्य को बताया गया।
सत्संग में समाज में व्याप्त तमाम तरह की बुराइयों को छोड़ने की प्रेरणा दी गई सत्संग में शिक्षा दी गई की चोरी- जारी ठगी -रिश्वतखोरी मिलावट खून- खराबा नशा करने से व्यक्ति घोर पाप का भागी बन जाता है जिसका भुगतान उसे नरक की घोर यातना 84 लाख योनियों का कष्ट के रूप में उठाना पड़ता है।
सत्संग में मनुष्य जीवन के अहमियत के बारे में बताया गया साथ ही साथ मनुष्य जीवन के मूल्य उद्देश्य के बारे में भी बताया गया, जिससे लोगों में सद्भक्ति की प्रेरणा जगी।
इस अवसर पर राज्य संयोजक प्रवीण सिंह, विकास दास, रोहित दास, विकास रजक, शुभम कुमार, सुमन दास समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट