पशुओं द्वारा फसल को नुक्सान पहुंचाने पर पशु मालिक को भरना पड़ेगा जुर्माना, किसानो ने लिया फैसला
पशुओं द्वारा फसल को नुक्सान पहुंचाने पर पशु मालिक को भरना पड़ेगा जुर्माना, ग्रामीणों ने लिया फैसला
Farmers have decided that the animal owner will have to pay a fine if the animals damage the crops.
दुमका।
जामा प्रखंड के सिमरा पंचायत अंतर्गत कुंडाडीह गांव में आज सोमवार को पालतू पशुओं एवं मवेशियों से खड़ी फसल की सुरक्षा के लिए कुन्डाडीह,बाबूकदेली एवं मचाडीह के किसानों एवं ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक ग्राम प्रधान नेपाल दर्वे एवं मचाडीह के ग्राम प्रधान भरीलाल दर्वे के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में किसानों ने मवेशियों से फसलों की सुरक्षा करने के लिए और फसल चराने की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपसी सहमति से आर्थिक जुर्माना अदा करने का नियम बनाया और सहमति जताई कि जिस किसानों के पशुओं द्वारा फसल का नुकसान किया जायेगा उन्हें ग्राम प्रधान के पास आर्थिक जुर्माना भरना पड़ेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि सुखाड़ ग्रस्त होने के बावजूद किसानों ने मशीन से पटवन कर फसल लगायी है, लेकिन लापरवाही के कारण कुछ लोग मवेशियों को छोड़ देते हैं जिससे खड़ी फसल बर्बाद होने से बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
इसलिए सर्व सहमति से फसल को चराने और नुकसान पहुचाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जुर्माना लगाने का नियम बनाया गया। जिसमें भैंस या भैंसा के द्वारा फसल को नुकसान पहुचाया जाता है तो 200 रु जुर्माना, गाय या बैल के द्वारा फसल को नुकसान पंहुचाया जाता है तो 150 रुपया जुर्माना,बकरा या बकरी द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है तो 100 रु जुर्माना होगा जबकि छोटा बकरा या बकरी द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है 50 रु का जुर्माना भरना पड़ेगा।
बैठक में मुख्य रूप से अमीर लाल दर्वे,इंद्राकांत दर्वे,प्रदीप दर्वे,प्रमोद यादव,तपेश्वर दर्वे ,कुलदीप दर्वे,जयकांत दर्वे,अंजनी दर्वे,अरुण प्रसाद दर्वे,लालकीशोर दर्वे ,अर्जुन दर्वे,रोहित दर्वे ,मुन्ना मरीक,बैजनाथ दर्वे,पोबिल राउत सहित तीनों गांवों के दर्जनों किसान उपस्थित थे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट