मैजिक गाड़ी और बाइक के आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल
मैजिक गाड़ी और बाइक के आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल
दुमका।
जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ देवघर मुख्य मार्ग में जरमुंडी बाजार स्थित पानी टंकी के समीप दो वाहनों आमने-सामने से टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी पिकअप वैन देवघर से बासुकीनाथ की ओर आ रही थी जबकि विपरीत दिशा से आ रहे रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा गांव निवासी बाइक सवार सुमन्त सिंह की टक्कर मैजिक वाहन से हो गई।
मौके पर पहुंची जरमुंडी थाना पुलिस द्वारा घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया
जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलों झानो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट