गिट्टी से लदे ओवरलोड ट्रक को किया जप्त
गिट्टी से लदे ओवरलोड ट्रक को किया जप्त
दुमका।
देर रात दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हँसडीहा चेक पोस्ट के समीप गिट्टी लदे एक ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया । जानकारी के अनुसार गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक जिनका नंबर (JH 12 Q 2139 ) जो की सरसडंगाल से गिट्टी लोड कर बिहार जा रहा था।
इसी क्रम में हँसडीहा चेक पोस्ट के समीप हँसडीहा पुलिस के द्वारा उक्त गिट्टी लदे ट्रक के ऊपर संदेह होने पर ट्रक को चेक करने के लिए जब ट्रक का कांटा कराया गया तो ट्रक में क्षमता से अधिक गिट्टी लोड पाया गया।
जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए हँसडीहा पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया|
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट