Jharkhand News:महीने भर में खराब होने लगी स्ट्रीट लाइट्स, सिर्फ सरकारी फाइलों में ही दे रहीं रोशनी
महीने भर में खराब होने लगी स्ट्रीट लाइट्स, सिर्फ सरकारी फाइलों में ही दे रहीं रोशनी
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट से नोनीहाट बस स्टैंड तक उजाले के लिए एक माह पूर्व स्ट्रीट लाइट लगाया गया था। जिससे सड़क पर चल रहे राहगिरो और श्रावणी मेले मे आए हुए श्रद्धालुओं को रात के अंधेरे में मुश्किलों का सामना न करना पड़े बावजूद 1 माह के अंदर बासुकीनाथ मोड नोनीहाट से नोनीहाट बाजार होते हुए बस स्टैंड तक लगे स्ट्रीट लाइट कई स्थानों पर बंद पड़ा है।
बता दें कि संवेदक के द्वार स्ट्रीट लाइटें लगाया गया लेकिन कुछ ही दिन में लाइटें बंद होने लगीं वर्तमान स्थिति यह है कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा है लेकिन सरकारी फाइलों में तो सभी स्ट्रीट लाइट रौशनीदे रही है |
लाइट लगने के बाद सड़क जगमगा रही थी लेकिन यह 15 दिन व महीने बाद एक एक करके बंद होनी शुरू हो गई और फिर से अंधेरा छा गया ।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की अगर अच्छी कम्पनी की स्ट्रीट लाइट लगाई गई होती है तो यह समस्या नहीं आती कुछ तीन से चार साल पहले भी मुखिया फंड से मोहल्ले में लाइट लगाई गई थी मगर कुछ दिन बाद ही खराब हो गया। जबकि लाइट लगाने वाली कम्पनी का कहना था कि 5 साल की वारंटी रहती है।
ठीक उसी तरह यहां तो लोकल स्ट्रीट लाइट लगवाकर ओरिजनल स्ट्रीट लाइट का पेमेंट कर मोटी रकम का बंदरबांट किया गया है। इससे सरकारी फाइलों में भले ही स्ट्रीट लाइटें रोशनी दे रही हों, हकीकत यह धीरे धीरे सब खराब होती जा रही है।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट