Jharkhand News:उत्क्रमित मध्य विद्यालय में थम नहीं रहा चोरी का सिलसिला आए दिन रही है चोरियां
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में थम नहीं रहा चोरी का सिलसिला आए दिन रही है चोरियां
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत के भालकी गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आठ बोरा चावल एवं दो गैस सिलेंडर फूल और दो खाली चोरी होने जाने की घटना प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधानाचार्य मुरारी चंद्र माही ने बताया कि 27/7/2023 गुरुवार को रोजाना की तरह विद्यालय बंद करके सभी टीचर अपने अपने घर चले गए थे ।
Also Read _Bihar News:दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी को सनोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुनः विद्यालय जब शुक्रवार 28/7/2023 को खुला तो देखा कि सामने का में दरवाजा का गेट में ताला नहीं लगा है और ताला टूटा पड़ा जमीन में गिरा हुआ है। जब प्रधानाचार्य द्वारा पूरे विद्यालय का निरिक्षण करने पर पता चला कि उनके कंप्यूटर रूम में भी छेड़छाड़ की गई है।
इससे पहले भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालकी में पहले भी चोरी हो चुकी है जरमुंडी थाना में इनकी रिपोर्ट लिखाई गई है और यह दूसरी बार चोरी होने की घटना हुई अपने वरीय पदाधिकारी बाईओ को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दें दीया।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट