Bihar News:दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी को सनोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी को सनोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
भागलपुर जिले की सनोखर थाना पुलिस ने गुरुवार को पंजवारा थाना पुलिस के सहयोग से सनोखर थाना में दर्ज दहेज उत्पीड़न के केस के फरार चल रहे पंजवारा बाजार निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:नोनीहाट भतुड़िया रेलवे ट्रैक पर से क्षत-विक्षत अवस्था में हुआ शव बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार केस के अनुसंधानकर्ता सनोखर थाना के सअनि भरत यादव की अगुवाई में आई पुलिस टीम ने पंजवारा थाना पुलिस के सहयोग से सनोखर थाना में दर्ज कांड संख्या 108/21 के नामजद आरोपी पंजवारा बाजार निवासी राकेश रंजन पिता शंकर प्रसाद भगत को गुरुवार को पंजवारा से गिरफ्तार कर सनोखर ले गई।
इस मामले में आरोपी की पहली पत्नी ने दहेज उत्पीड़न सहित कई अन्य सुसंगत धाराओं में सनोखर थाना में केस दर्ज कराया था।