बासुकिनाथ मोड़ नोनीहाट बना कांवरियों का मधुशाला
बासुकिनाथ मोड़ नोनीहाट बना कांवरियों का मधुशाला
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट इन दिनों कांवरियों का मधुसाला बना हुआ है। बता दें कि बोल बम कांवरियों का जमावड़ा बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट मे लगा रहता है। यहां दिन के उजाले मे ही बासुकीनाथ धाम से जल चढ़ा कर लौट रहे कांवरियों के द्वारा बासुकीनाथ मोड़ मे महफिल सजती रहती हैं।
यहां बोल बम कांवरिया द्वारा सुबह के 10 बजे से ही शराब पिने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है। बासुकीनाथ धाम से जल चढ़ा कर लौट रहे कांवरियों का पहला ठिकाना बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट ही रहता है।
Also Read _Dumka News:स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा ट्रक
क्योंकि सरकारी शराब की दुकान बासुकीनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट पर ही स्थित है। प्रतिदिन सैकड़ों कांवरियों के द्वारा दिन के उजाले में ही अपना कार बासुकीनाथ मोड़ के समीप लगा कर महफिल सजाते हैं और फिर शराब के नशे में धुत होकर यहाँ से निकलते है जिससे कि सड़क मे दुर्घटना की होती रहती है।
विडियो देखिए _
ये सब बात जानने के बावजूद भी कांवरिया जाम से जाम टकराते दिखाई देते नजर आते हैं।
ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग शराब पीने के बाद ना जाने किस का गुस्सा बोतलों के ऊपर निकालते है वे उन्हें वही फोड़ कर निकल जाते है जिसके कारण कई बार सड़क चल रहे राहगीरों को इसी कांच के टुकड़ों की वजह से जख्मी होना पड़ता है।
जबकि आस पास के लोगों ने कांवरियों को कई दफा यहां शराब पीने से मना भी किया जाता है मगर वे उनकी बातों को अनदेखा कर अपने कार्य में मशगूल रहते है।
भविष्य में घट सकती है अप्रिय घटना
नोनीहाट बाजार एवं पुराना बाजार के महिलाओं का आवागमन जारी रहता है। महिलाएं बाजार क्षेत्र से गुजरने में असुरक्षा महसूस करती है। क्योंकि कांवरिया द्वारा शराब पीने के बाद मदहोश होकर उधर से गुजरने वाली महिलाओं पर अश्लील और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बुरी नजरों से इन्हें निहारते हैं।
अगर इसी तरह बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट में शराबियों का जमावड़ा लगता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोग किसी बड़ी अप्रिय घटना को देखने को मजबूर हो जाएंगे |
सावन के पावन महीने में और पर्व की अस्मिता को बचाए रखने के लिए जिला प्रशासन को चाहिए कि इन नशेड़ी कांवरिया की इन हरकतों को रोका जाए एवं सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट