Dumka News:पति परेशान पत्नी लापता मामला पहुंचा सरैयाहाट थाना
पति परेशान पत्नी लापता मामला पहुंचा सरैयाहाट थाना
दुमका।
सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघी गांव की रहने वाली एक महिला का मायके जाने के क्रम में लापता होने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
मामले को लेकर पीड़ित पति कपिल देव चौधरी ने सरैयाहाट थाना में लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत करवाया है ।
Also Read _Godda News:” बजाओ ढोल-खोल गोड्डा सांसद का पोल “कार्यक्रम लेकर सड़क पर उतरेगी झामुमो
पति ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार को करीब 5:00 सुबह ही मेरी पत्नी अपने मायके बिहार के बांका जिला के बौसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार जाने के लिए घर से निकली लेकिन शाम तक मायके नहीं पहुंची।
जिसके बाद खोजबीन करना शुरू किया, परंतु पता नहीं चल पाया।
मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़ित पति के द्वारा पत्नी की गुमशुदगी का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट