Dumka News:बाबा फौजदारीनाथ दरबार में शिव भक्ति श्रावणी मेले के 12वें दिन 35 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बाबा फौजदारीनाथ दरबार में शिव भक्ति श्रावणी मेले के 12वें दिन 35 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के 12वें दिन शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. शिव के भक्तो का सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे दिख। तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ लगी रही. बोल बम के बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजता रहा।

Also Read _Godda News:महागामा विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री ने दिया अदानी पावर को पाइपलाइन के जरिए पानी उपलब्ध कराने का निर्देश

सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट कांवरियों के जलार्पण हेतु खोल दिया गया। शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से भरा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 35 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया।

Also Read _Dumka News:ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुई

कतारबद्ध होकर महिला पुरूष कांवरियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

कांवरियों की कतार शिवगंगा पीड़ तक पहुंच गयी थी। गरमी धूप छांव के बीच शिवभक्त कांवरिया मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पसीने से तर बतर होकर नाच गा रहे थे।

Also Read _Dumka News:पति परेशान पत्नी लापता मामला पहुंचा सरैयाहाट थाना

मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंज रहा था। मंदिर प्रबंधन के अनुसार 6 हजार कांवरियों ने जलार्पण काउंटर में जल डाला. श्रद्धालु एलईडी में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन कर काउंटर पर गंगाजल अर्पित किया।

काउंटर से गंगाजल पाइप लाइन द्वारा गर्भगृह में सीधे बाबा के शिवलिंग पर गिरता है।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?