Godda News:पथरगामा मे मोबाइल चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पथरगामा मे मोबाइल चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पथरगामा
पथरगामा में एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसको लेकर थाना कांड संख्या 129/23 दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पथरगामा बाजार में एक मोबाइल चोर को पकड़ा गया है।
जिसकी सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पथरगामा पुलिस वहां पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि शाहबाज अंसारी, पिता- मन्नान अंसारी, ग्राम- खैरीबारी, थाना सुंदर पहाड़ी का ओप्पो का स्मार्टफोन दिनांक 6 जुलाई 2023 को रात्रि में चोरी हो गई थी। जब वह पथरगामा बाजार किसी काम से आया हुआ था तब अपना मोबाइल एक युवक के पास देखा।
Also Read _Godda News:संजीव कुमार टेकरीवाल ने की बाबूलाल मरांडी से भेंट
मोबाइल की मांग किए जाने पर युवक घबरा गया तथा भागने का प्रयास किया। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से युवक को पकड़ा गया और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस पहुंचने के बाद उक्त युवक से पूछताछ की गई । जिसमें उसके पास से एक और अन्य मोबाइल ओप्पो का भी बरामद किया गया।
युवक ने अपना नाम अब्दुल सत्तार ,पिता आलम अंसारी, ग्राम गम्हरिया थाना महागामा बताया। उसने यह स्वीकार किया कि उसके द्वारा दोनों मोबाइल चोरी की है । उसका आईईएमआई एवं लॉक तोड़ने के लिए पांच-छह दिन से प्रयास कर रहा था। इसीलिए मोबाइल को अपने साथ लेकर घूम रहा था।
Also Read _Dumka News:सिकटिया गांव स्थित राशन दुकान मे हुई चोरी, लाखो का नुकसान
इस संबंध में थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने बताया कि शाहबाज अंसारी द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिस पर सुसंगत धाराओं के साथ पथरगामा थाना कांड संख्या 129/23 दर्ज किया गया है। कांड के प्राथमिक अभियुक्त अब्दुल सत्तार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।