Dumka News:राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मियों ने नोनीहाट रानी सोनावती कुमारी + 2 उच्च विद्याल में चलाया स्वच्छता सह जागरूकता अभियान ,सांसद सुनील सोरेन ने लिया हिस्सा
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मियों ने नोनीहाट रानी सोनावती कुमारी + 2 उच्च विद्याल में चलाया स्वच्छता सह जागरूकता अभियान ,सांसद सुनील सोरेन ने लिया हिस्सा
दुमका।
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, दुमका के वरीय सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी श्री एस के मिश्रा की अध्यक्षता में रानी सोनावती कुमारी +2 उच्च विद्यालय, नोनीहाट में स्वछता सह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें एन एस एस ओ, दुमका के कर्मियों के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन वरीय सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी एस के मिश्रा एवं समाजसेवी पंकज कुँवर तथा विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार रजक द्वारा राष्ट्रपिता गांधी एवं भारतीय सांख्यिकी के जनक पी सी महांकोबिस् को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
एन,एस,एस,ओ,प्रभारी एस के मिश्रा द्वारा सांसद महोदय को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ के साथ एन एस एस ओ के प्रतीक स्वरूप घड़ी भेंट कर सम्मान किया गया। मिश्रा ने अपने संबोधन में एन एस एस ओ के कार्य प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की तथा स्वच्छता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी, रांची को रवाना
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार रजक द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। सांसद ने मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय,दुमका एवं रानी सोनावती कुमारी +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ छात्र छात्राओं को संबोधित किया एवं स्वच्छता के महत्व को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया साथ ही वरीय सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार एवं अन्य कर्मियों ने भी सभा को संबोधित किया।
अंत में सांसद महोदय द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मियों द्वारा विद्यालय परिसर से नोनीहाट बाजार होते हुए नोनीहाट बस स्टैंड तक स्वच्छता जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली गई इस रैली से प्रभावित होकर आम जनों ने भी स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें _Banka News:वाहन जाँच टीम ने वसूला तीन हजार रुपये का जुर्माना
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय की ओर से मंच का संचालन कनीय सांख्यिकी अधिकारी अमित कुमार झा द्वारा की गई तथा विद्यालय परिवार से स्वागत संबोधन का कार्य वरीय शिक्षक श्री नीलांबर कुमार सिन्हा द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं एनएसएसओ के कर्मियों ने भी स्वच्छता के प्रति अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट