Godda News:ज्ञान सबसे बड़ी शक्ति और पुस्तकें ज्ञान का आधार हैं : एसडीओ
ज्ञान सबसे बड़ी शक्ति और पुस्तकें ज्ञान का आधार हैं : एसडीओ
गोड्डा
“ज्ञान की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है और ज्ञान पुस्तकों के अध्ययन से ही संभव है l” उक्त आशय की बातें शनिवार को दिनकर पुस्तकालय, मेहरमा द्वारा स्थानीय महिला कॉलेज अवस्थित इंडोर स्टेडियम में लगाए गए भव्य पुस्तक मेला का बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर उद्घाटन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनिता केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहा।
इसे भी पढ़ें _Godda News: ओलम्पिक डे हॉकी के खिताब पर ग्रीन हाउस का कब्ज़ा
इस अवसर पर बतौर अतिविशिष्ट अतिथि महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ललन झा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोडडा रौशन कुमार के साथ प्रसिद्ध साहित्यकार शिव कुमार भगत, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा, सदस्य आशुतोष झा,
अखिल कुमार झा एवं पूनम रंजन, साहित्यकार डॉ. ब्रह्मदेव कुमार व डॉ. मनोज कुमार “राही”, प्रो. नन्द किशोर झा, नेहरू युवा केंद्र के प्रीतम कुमार महतो, कॉलेज कर्मी निरंजन कुमार दास, नगर परिषद के सीटी मैनेजर मो. मुर्तजा अंसारी, मेला के आयोजक समिति के हिमांशु शेखर झा, मयंक झा, नयन झा, सूरज झा, सुमित मिश्रा, ओम मिश्रा आदि समेत बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे l
धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए आयोजक श्री झा ने बताया कि 28 जून तक चलने वाले इस मेले में सभी प्रकार के पुस्तक उपलब्ध हैं l विदेशी लेखकों के चर्चित पुस्तकों के हिन्दी अनुवाद से लेकर, देश के तमाम नामचीन लेखकों की पुस्तक पाठकों के लिए सबसे कम कीमत पर उपलब्ध हैं l
इसके अलावा बाल हिन्दी एवं अंगिका साहित्य, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुस्तक व कोर्स की किताबों का एक बड़ा रेन्ज है ताकि कोई भी पाठक यहां से निराश होकर नहीं लौटे।
इस अवसर पर सर्वजीत झा द्वारा लिखी पुस्तक “नेताजी के सपने: कितने अपने” अतिथियों को भेंट में दिये गए।